उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहरी आवास योजना में तीन जिलों का हुआ चयन, पीएम मोदी करेंगे सम्मानित - नगर पंचायत मलिहाबाद

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के तीन जिलों को चुना गया है. इन तीन जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को सम्मानित करेंगे.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Dec 26, 2020, 5:29 PM IST

मिर्जापुरः प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले प्रदेश के तीन जिलों का चयन किया गया है. लखनऊ के नगर पंचायत मलिहाबाद, संतकबीरनगर के नगर पंचायत हरिहरपुर के साथ मिर्जापुर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर का चयन हुआ है. 1 जनवरी 2021 को प्रधानमंत्री इन जिलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे.

मिर्जापुर नगर पालिका परिषद को मोदी देंगे अवार्ड
देश में पहली बार यह व्यवस्था लागू की गई है कि प्रत्येक राज्य के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले निकायों को अवार्ड के लिए चुना जाएगा. पहली बार उत्तर प्रदेश से तीन जनपद लखनऊ के नगर पंचायत मलिहाबाद, संतकबीरनगर के नगर पंचायत हरिहरपुर के साथ मिर्जापुर नगर पालिका परिषद को शामिल किया गया है. 1 जनवरी को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अवार्ड देकर सम्मानित करेंगे.

क्या है प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2016 से संचालित है. इस योजना से शहर के रहने वाले लोगों को लाभ दिया जाता है. तीन लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी होते हैं. इसके लिए उन्हें पात्र माना जाता है. उनके पास जमीन भी उपलब्ध होनी चाहिए. हर एक लाभार्थी को ढाई लाख रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है. मिर्जापुर नगर पालिका परिषद में शहर में 31,659 आवास सैंगशन हुआ है.

मंत्रालय से आया है पत्र
जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बताया कि संयुक्त सचिव एवं निदेशक आवासन एवं शहरीकरण मंत्रालय भारत सरकार के मिशन निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने पत्र लिखकर बताया है कि भारत सरकार द्वारा जनपद मिर्जापुर की नगर पालिका परिषद को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर नगर पालिका को प्रदेश में तीसरे स्थान पर चुना गया है. 1 जनवरी 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 11 बजे भारत सरकार के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास की स्थिति
मिर्जापुर शहर में 31,659 आवास सैंगशन हुआ है, जिसमें 18674 लोगों को जांच के बाद पहली किस्त दी गई है. वहीं 13,636 लोगों को द्वितीय किस्त, 9,918 तृतीय किस्त लाभार्थियों को दी गई है. कोविड-19 के समय से ही अब पैसा उपलब्ध नहीं है. सभी लाभार्थी अब किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details