उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी 25 अक्टूबर को करेंगे मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, अनुप्रिया पटेल ने किया निरीक्षण - यूपी की खबरें

मिर्जापुर जिले में निर्मित मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी सिद्धार्थनगर समेत प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर मंगलवार को मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल कॉलेज के भवन का निरीक्षण किया.

अनुप्रिया पटेल ने किया निरीक्षण
अनुप्रिया पटेल ने किया निरीक्षण

By

Published : Oct 19, 2021, 4:50 PM IST

मिर्जापुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अक्तूबर को प्रदेश को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर समेत उत्तर प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. मिर्जापुर में भी बने मां विंध्यवासिनी के नाम से मेडिकल कॉलेज का उसी दिन प्रधानमंत्री सिद्धार्थ नगर से लोकार्पण करेंगे. इसको लेकर मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के भवन का निरीक्षण किया.

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जनपद मिर्जापुर में विकास की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज का निर्माण, मेरे पिछले कार्यकाल में शुरू हुआ था. अब जाकर यह मेडिकल कॉलेज तैयार हो गया है. 25 अक्टूबर को इसका लोकार्पण किया जाएगा. अनुप्रिया पटेल का कहना था कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने से यहां पर देश भर के छात्र मेडिकल की पढ़ाई पढ़कर देश के नामचीन डॉक्टर बनेंगे.

अनुप्रिया पटेल ने मेडिकल कॉलेज भवन का किया निरीक्षण

दरअसल, प्रदेश के नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण की योजना 30 जुलाई को थी. लेकिन नेशनल मेडिकल काउसिंग (एनएमसी) की संस्तुति के अभाव में लोकार्पण का कार्यक्रम स्थगित हो गया था. नेशनल मेडिकल काउंसिल प्रदेश के सभी 9 मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर इनके संचालन की संस्तुति अब प्रदान कर दिया है. मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की जिले में तैयारियां शुरू हो गई है. मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण को देखते हुए मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का पहुंचकर चार मंजिला बिल्डिंग का निरीक्षण किया है.

इसे भी पढे़ं-यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेसः प्रियंका गांधी

आपको बता दें, जिले की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मेहनत और लगन की वजह से मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज का सपना पूरा हो गया है. 250 करोड़ की लागत से निर्मित इस मेडिकल कॉलेज से विंध्याचल मंडल में मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र और भदोही जिले के साथ ही एमपी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. पिछड़ा और आदिवासी बहुल इलाका होने के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का हमेशा अभाव देखने को मिलता था. इलाज के लिए लोगों को प्रयागराज या वाराणसी जाना पड़ता था. मेडिकल कॉलेज में 200 बेड की क्षमता है. कॉलेज में हॉस्टल, मेस, मेन फैकल्टी, डॉक्टर निवास सब बनकर तैयार हो गया है. प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए जितनी जरूरत है, वह सब पूरी कर ली गई है. अब लोकार्पण के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details