मिर्जापुर: प्रदेश सरकार पर्यावरण को लेकर गंभीर दिख रही है. जनपद में 15 अगस्त से कुल 31 लाख से ज्यादा पौधारोपण करने का लक्ष्य है. इसके लिए 38 लाख नर्सरियां तैयार कर ली गई हैं. सभी पौधों का निगरानी जीपीएस सिस्टम से होगी. यह पहला मौका है जब पौधारोपण की निगरानी के लिए ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. हर पंचायत को इकाई मानकर जियो टैगिंग की जाएगी.
मिर्जापुर में जीपीएस और ड्रोन से होगी पौधों निगरानी
यूपी के मिर्जापुर में 15 अगस्त से कुल 31 लाख से ज्यादा पौधारोपण करने का लक्ष्य वन विभाग ने लिया है. इसके लिए 38 लाख नर्सरियां तैयार कर ली गई हैं. सभी पौधों की निगरानी जीपीएस सिस्टम से होगी.
मिर्जापुर में किया जाएगा पौधारोपण.
लगाए जाएंगे 31 लाख से ज्यादा पेड़
- पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए मिर्जापुर में 31 लाख से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे.
- 15 अगस्त से सभी नर्सरियां वन विभाग की देखरेख में पौधों का निशुल्क वितरण करेंगी.
- पौधे की जियो टैगिंग करने के साथ ही ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
- इसके अलावा फोटो खींचकर भी अपलोड भी किया जाएगा जिससे पता चलता रहेगा कि कितने पौधे जीवित हैं.
- यह पौधे वही लगाए जाएंगे जहां अच्छे से देखभाल और पानी की व्यवस्था की जा सके जिससे पौधा सूखने ना पाए.
- जीपीएस सिस्टम द्वारा एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.
वहीं डीएफओ राकेश चौधरी का कहना है कि इस बार जो पौधे जो लगाए जाएंगे, उनके लिए जियो टैगिंग का प्रावधान किया गया है. साथ ही जीपीएस से पौधों की निगरानी होगी जो ऑनलाइन पोर्टल पर भी फीड की जाएगी. इससे यह पता चलेगा कि धरातल पर काम हो रहा है कि नहीं. इसके अलावा ड्रोन से भी मॉनिटरिंग करने का प्रावधान किया गया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST