मिर्जापुर : शहर में अमृत योजना के तहत बिछाई जा रही पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. कार्यदाई संस्था ने बड़ी माता की गली इमली महादेव में 20 दिन पहले गड्ढा खोदा और तब से लापता है. खुदाई करते समय पाइप कट जाने की वजह से मोहल्ले के लोगों के घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है, लोग बीमार हो रहे हैं. यहां तक की रास्ता बंद है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है.
करोड़ों की लागत से बिछाई जा रही है पाइप लाइन
मिर्जापुर नगर पालिका में पानी की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अमृत जल योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पाइप बिछाई जा रही है. इसके तहत पूरे शहर में हर गली-मोहल्ले में खुदाई करके नई पाइप बिछाई जा रही है. कई जगह खुदाई करते समय पुराने पाइप लाइन कट जाने की वजह से लोगों के घरों तक गंदा पानी जा रहा है. यहां तक कि लोग बीमारी से परेशान भी हो रहे हैं. हम बात कर रहे हैं बड़ी माता की गली इमली महादेव की. यहां 20 दिन से कार्यदाई संस्था जल निगम ने जगह-जगह खोदाई कर दी है और अब इलाके में जा नहीं रहा है. स्थानीय लोग 20 दिन से गंदा पानी और गड्ढे वाली सड़क से जाने को मजबूर हैं. यहां तक कि बच्चे के साथ बड़े भी पेट की बीमारी से परेशान हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि खोदे गए गड्ढे को जल्द से जल्द ढका जाए.