उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंडन संस्कार कराने विंध्याचल जा रहे परिवार की पिकअप पलटी, 2 लोगों की मौत और 30 घायल - Family going for mundan meets with accident

मिर्जापुर (Road accident in Mirzapur) के विंध्याचल में मुंडन संस्कार करने जा रहा परिवार दुर्घटना का(Pickup vehicle overturned in Mirzapur) शिकार हो गया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) ने घायलों का हालचाल जाना.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2023, 6:17 PM IST

घायलों का हाल जानने पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मिर्जापुर: जिले में शनिवार कोतेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 5 घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, 15 का सीएचसी लालगंज और 10 का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए हैं. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के थे.

पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 30 घायल

डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप, लोग नीचे दबे
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ दुबार गांव निवासी शेषमणि के परिवार में युवराज (12), काजल (6) और अंजलि (7) का मुंडन संस्कार होना था. इसीलिए पूरा परिवार (32 लोग) एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर विंध्याचल मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी कुशियरा जंगल के पास पहुंची तभी तेज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. जिससे लोग गाड़ी के नीचे दब गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आनन-फानन में मदद के लिए दौड़े. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से लालगंजी सीएचसी पहुंचाया. जहां 17 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.

5 लोगों की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर
इस हादसे में महिला कलुई और युवक भोला की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. 10 का मंडलीय अस्पताल में और 15 का सीएससी लालगंज में इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे और सभी घायलों का हालचाल जाना. घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए डॉक्टर को निर्देश दिया और आर्थिक सहायता देने की बात कही.


यह भी पढ़ें: Acid Attack: यूपी में कम नहीं हो रहीं तेजाब हमलों की वारदातें, घरेलू हिंसा में भी किया जा रहा उपयोग

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड पीड़िता ने मां और चाचा पर दर्ज कराया मुकदमा, बोली- हड़प ली सहायता राशि, मांगने पर दे रहे धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details