मिर्जापुर: जिले में शनिवार कोतेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें 5 घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, 15 का सीएचसी लालगंज और 10 का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ अस्पताल पहुंची और घायलों का हाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर सुविधा देने के निर्देश दिए हैं. सभी घायल और मृतक एक ही परिवार के थे.
डिवाइडर से टकराकर पलटी पिकअप, लोग नीचे दबे
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के गड़बड़ दुबार गांव निवासी शेषमणि के परिवार में युवराज (12), काजल (6) और अंजलि (7) का मुंडन संस्कार होना था. इसीलिए पूरा परिवार (32 लोग) एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर विंध्याचल मुंडन संस्कार कराने जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी कुशियरा जंगल के पास पहुंची तभी तेज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. जिससे लोग गाड़ी के नीचे दब गए. मौके पर मौजूद स्थानीय लोग आनन-फानन में मदद के लिए दौड़े. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से लालगंजी सीएचसी पहुंचाया. जहां 17 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई.