मिर्जापुर: जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के पथरौरा में पेट्रोल पंप सोना सर्विस स्टेशन के मालिक शिव पाल सिंह ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने पेट्रोल पंप के पीछे बने कमरे में रस्सियों के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पेट्रोल पंपकर्मियों को घटना की जानकारी तब हुई, जब पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक कर्मचारी कमरे में उन्हें खाना खाने के लिए बुलाने गया. उस समय उनका शव फंदे से झूलता हुआ पाया.
आत्महत्या की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे मृतक शिव पाल सिंह के परिजनों ने पेट्रोल कंपनी के एक सेल्स मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.