मिर्जापुर: शहर के लोगों को अब शुद्ध पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. नगर पालिका परिषद ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अमृत योजना के तहत शहर में 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है. इस योजना में 127 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. अमृत योजना के अंतर्गत तीन तरह के काम होने हैं. पहला पूरे शहर की पाइप लाइन को बदला जाएगा. दूसरा सीवर लाइन का काम होगा और तीसरा पार्कों का निर्माण कराया जाएगा.
शहरवासियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
मिर्जापुर शहर के 38 वार्ड में 203 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी. इस पाइपलाइन से सभी वार्ड के घरों को अमृत जल योजना से जोड़ा जाएगा. शहरवासियों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए शासन की ओर से 127 करोड़ रुपये स्वीकृति की गए हैं. कई वर्षों से जर्जर पाइप और दूषित पानी से परेशान शहर वासियों को निजात मिलेगी.
मिर्जापुर: शहर के लोगों को 24 घंटे मिलेगा शुद्ध पानी
यूपी के मिर्जापुर में अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अमृत योजना के तहत शहर में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति को लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है. इस योजना में 127 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
30 प्रतिशत काम कराया जा चुका है
अमृत जल योजना जाह्नवी होटल के पास गंगा नदी से पानी लिफ्ट करके टंकी में लाएंगे. उस पानी को साफ करके पूरे शहर में सप्लाई किया जाएगा. काम शुरू हो गया है. पूरे शहर में पाइप बिछाने के लिए पाइप का खेप पहुंच चुकी है. 30 प्रतिशत काम कराया जा चुका है. 2020 तक पानी देने का लक्ष्य था. मगर अब यह 2022 तक में पूरा होगा. 127 करोड़ की परियोजना पेयजल के लिए है. 203 किलोमीटर सीवर के लिए 284 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 50 करोड़ रुपये से विंध्याचल वार्डों में काम शुरू भी हो गया है.
अमृत योजना के अंतर्गत तीन तरह के काम होने हैं
नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि पूरे देश में 4 शहरों को लिया गया है. अमृत जल योजना के अंतर्गत उसी में मिर्जापुर भी शामिल है. अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन अमृत योजना के तहत काम चल रहा है. तीन तरह के काम होने हैं. पूरे शहर में पाइपलाइन बदली जाएंगी. दो चरणों में सीवर लाइन का भी काम किया जाएगा. तीसरा पार्कों का निर्माण होगा.