उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर जलभराव के चलते राहगीर परेशान, बच्चे हो रहे बीमार - Bad road of Chandra Deepa Ward

मिर्जापुर में चंद्र दीपा वार्ड की सड़क बदहाल हो चुकी है. सड़क में गड्ढे होने के कारण जल भराव की समस्या लगातार बनी रहती है. सड़क पर जमा गंदे पानी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.

water logging on bad road
बदहाल सड़क

By

Published : Feb 3, 2021, 4:43 PM IST

मिर्जापुर: जिले में नगर पालिका परिषद के चंद्र दीपा वार्ड की सड़क बदहाल हो चुकी है. सड़क में गड्ढे होने के कारण जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है. सड़क पर जमा गंदे पानी की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. स्थानीय लोगों ने विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद से सड़क बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी समस्या की सुध नहीं ली है.

जलभराव की समस्या जूझ रहे हैं चंद्र दीपा वार्ड के लोग
मिर्जापुर नगर पालिका क्षेत्र के चंद्र दीपा वार्ड नंबर 11 की सड़क खराब हो चुकी है. लोगों को सड़क पर जमा पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. नगर पालिका वार्ड संख्या 11 में अब भी कच्ची सड़क है. हालात यह है कि वर्षों पहले बिछाया गया खड़ंजा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. नालियों के ऊपर लगे हुए ढक्कन जगह-जगह से टूट गए हैं. जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि "नगर पालिका के चंद्र दीपा वार्ड का राजापुर संपर्क मार्ग ध्वस्त है. तीन साल पहले बड़े अरमान के साथ नए सभासद को चुना गया था, लेकिन सभासद भी अपने वार्ड में कार्य कराने में सफल नहीं हो पाए. पहले की तरह अभी भी वार्ड में समस्या का अंबार लगा हुआ है. बरसात के दिनों में रास्ता टूटा फूटा होने की वजह से लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं. हल्की बारिश होने पर सड़कों पर बह रहा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. गंदे पानी की वजह से यहां पर बच्चे भी बीमार होते रहते हैं."

सभासद ने बताया कि सड़क कि "समस्या के बारे में सांसद अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के साथ अधिकारियों को लिखित अवगत करा चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है न ही कोई जवाब मिला है. तीन सालों से मांग कर रहा हूं, लेकिन इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. हमारी मांग है कि बदहाल सड़क बननी चाहिए. वार्ड का विकास होना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details