उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: गंगा में बाढ़ का पानी हुआ कम, संक्रामक बीमारियों से ग्रसित हुए लोग - संक्रमक बीमारियों से ग्रसित लोग

यूपी के मिर्जापुर में गंगा नदी में आये बाढ़ का जलस्तर कम होने से गंगा किनारे कीचड़ और दलदल की स्थिति है. गन्दगी की वजह से लोग वायरल फीवर, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं.

बाढ़ के पानी का जलस्तर घटने से बीमारियों से ग्रसित होते लोग

By

Published : Aug 29, 2019, 8:24 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जनपद में गंगा का पानी घटने से गंगा किनारे रहने वाले लोगों में बीमारी तेजी से बढ़ रही है. गंगा नदी में आये बाढ़ के पानी का जलस्तर कम होने से कीचड़ और दलदल की स्थिति है. गन्दगी की वजह से लोग वायरल फीवर, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं. इलाज कराने के लिये भारी संथ्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं मरीज लंबी लाइनें लगाकर इलाज करा रहे हैं.

बाढ़ के पानी का जलस्तर कम होने से संक्रमक बीमारियों से ग्रसित लोग.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: बड़ी संख्या में स्कूल में बीमार हुए बच्चे, इलाज के लिए पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम

गंगा नदी का जलस्तर घटने से लोगों में फैली बीमारियां:

  • गंगा नदी में आये बाढ़ का जलस्तर कम होने से गंगा किनारे कीचड़ और दलदल की स्थिति है.
  • जिसकी वजह से गंगा किनारे रह रहे लोगों मेंं बीमारी तेजी से बढ़ रही है.
  • गन्दगी की वजह से लोग वायरल फीवर, मलेरिया,डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं.
  • इलाज कराने के लिये भारी संख्या में लोग सीएससी पीएससी पहुंचकर लंबी लाइने लगाकर इलाज करा रहे हैं.
  • प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज मंडलीय अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल में पहुंच रहे हैं.
  • सरकारी स्तर पर उनकी जांच और दवा की समुचित व्यवस्था कर इलाज किया जा रहा है.
  • कीचड़ और गन्दगी का जगह-जगह ढे़र लगने से बीमारियां फैल रही है.
  • सर्दी जुकाम, बुखार,उल्टी ,दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.
  • वहीं मरीजों को अपनी बारी के लिये लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है.
  • अस्पताल में पहुंचे मरीजों को निःशुल्क दवा और जांच की सुविधा दी जा रही है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details