उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाह रे बिजली विभाग, बिना कनेक्शन के ही चार महीने से भेज रहा बिल

यूपी में मिर्जापुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां महुआरी कला गांव में बिना बिजली कनेक्शन के ही बिल जारी कर दिया गया है. वहीं इससे परेशान ग्रामीण बिजली बिल लेकर विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.

बिना बिजली कनेक्शन के बिल जारी.

By

Published : Nov 21, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां बिजली विभाग ने सिटी ब्लॉक स्थित महुआरी कला गांव में बिना लाइन खींचे, बिना तार-मीटर और सप्लाई के ही बिजली बिल जारी कर दिया है. इससे परेशान ग्रामीण विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

बिना बिजली कनेक्शन के बिल जारी.


बिना कनेक्शन ही जारी किया गया बिजली बिल

  • प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के गृह जनपद मिर्जापुर में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है.
  • महुआरी कला गांव के कई परिवारों को रोशनी के लिए बिजली तो नहीं मिली, लेकिन बिजली का बिल जरूर आ गया.
  • ग्रामीण बिजली बिल देख परेशान हैं.
  • ग्रामीण विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
  • अधिकारियों का कहना है कि यदि गलत से बिल गया है तो कैंप लगवाकर समाप्त करा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- अब राशन की दुकानों पर भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

चार माह से बिजली का बिल आने से परेशान ग्रामीण विभाग के अधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं. बिना बिजली कनेक्शन के हजारों का बिल आने की बात पर सफाई देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि बिजली का मीटर लगाने के लिए एक संस्था को कहा गया था. उसके द्वारा मीटर लगाया गया होगा. अब पोल, तार और ट्रांसफार्मर की जांच कराके उनके बिल को निरस्त करने की कार्रवाई कैंप लगाकर की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details