मिर्जापुर: कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान मिर्जापुर की प्रिया सेठ जब से लॉकडाउन किया गया है तब से वह प्रतिदिन एक पेंटिंग बनाकर लोगों को कोरोना से लेकर प्रकृति तक जागरूक कर रही हैं. वह अपनी चित्रकारी के माध्यम से एक से बढ़कर एक मनोरम दृश्य उकेरती है. प्रिया सेठ की पेंटिंग की खासियत यह है कि उसमें प्रकृति के विविध रंगों का संयोजन होता है. वह रोजाना पेंटिंग के माध्यम से नदियां, झरने, पहाड़, जंगल, फूल, पौधों आदि के मनोरम दृश्य बनाकर ऑनलाइन बच्चों को उसके बारे में भी बताती हैं.
मिर्जापुर की प्रिया सेठ पेंटिंग बनाकर लोगों को कर रही जागरूक पेंटिंग के माध्यम से कर रही हैं जागरूक
जब से लॉकडाउन हुआ है तब से प्रिया घर में रहकर कोरोना से जागरूकता को लेकर प्रतिदिन एक पेंटिंग बनाती हैं. प्रिया को पेंटिंग करना बहुत पसंद है, वह प्रतिदिन एक पेंटिंग बनाकर खुद को व्यस्त रखती हैं. सबसे पहली पेंटिंग उन्होंने शांति के देवता भगवान बुद्ध की बनाई और चित्र के माध्यम से दुनिया में शांति की अपील की. इसके बाद कोरोना वायरस और ग्लोब का मनमोहक चित्र बनाया, जिसमें दर्शाया गया कि किस तरह से कोरोना पूरे विश्व में फैल रहा है और उससे कैसे बचा जा सकता है. इसके बाद उन्होंने गणेश भगवान, साईं बाबा, भगवान शंकर के अलावा कई प्रकृति की पेंटिंग्स भी बनाई हैं. इसके बाद शाम को प्रिया सेठ बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाती हैं और ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों तक इस पेंटिंग को भी शेयर भी करती हैं. वह बच्चों से कहती हैं कि आप इसके प्रति जागरूक हों और परिवार वालों को भी जागरूक करें और उन्हें बताएं कि कोरोना से कैसे बचना है और पर्यावरण को कैसे सुरक्षित करना है.
घर में रहें सुरक्षित रहें यही है उद्देश्य
प्रिया सेठ की पेंटिंग की खासियत यह है कि उसमें प्रकृति के विविध रंगों का संयोजन होता है. वह रोजाना पेंटिंग के माध्यम से नदियां, झरने, पहाड़, जंगल, फूल, पौधों के मनोरम दृश्य बनाकर ऑनलाइन बच्चों को उसके बारे में बताती हैं. उनका मानना है कि जब लॉकडाउन खत्म होगा तो यह बच्चे पेड़-पौधों, पक्षी, फूल, नदियां, जंगल, झरने और पहाड़ों को अपना समझते हुए इसका संरक्षण करेंगे. प्रिया सेठ का कहना है कि जब से लॉकडाउन किया गया है तब से वह घर में रहकर पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. उन्होंने पहले कोरोना वायरस से बचाव को लेकर काफी पेंटिंग्स बनाकर लोगों को जागरूक किया और अब प्रकृति को लेकर जागरूक कर रही हैं. वह बताती हैं कि लॉकडाउन की वजह से पर्यावरण में कितना सुधार हुआ है. वाहन, फैक्ट्रियां, कंपनियां न चलने से पर्यावरण में बहुत सुधार आया है, गंगा निर्मल हो चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रिया ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहें सुरक्षित रहें और यही उनकी पेंटिंग का उद्देश्य है.