उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'! - मिर्जापुर कांवड़ यात्रा

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक कांवड़िया अलग ही रंग में दिखाई दिया. यह कांवड़िया एक गेटनुमा कांवड़ लेकर भगवान भोले को जल चढ़ाने के लिये जा रहा है.

शिव भक्ति के साथ देश भक्ति का जज्बा.

By

Published : Aug 3, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः सावन का महीना शुरू होते ही भगवा वेश में कांवड़िया भोले बाबा के दरबार में पहुंचने के लिए सड़कों पर दिखाई देने लगते हैं. तो वहीं मिर्जापुर शहर का एक युवक भगवा वेश में देशभक्ति के साथ भोले बाबा का दीवाना दिखाई दिया. इस कांवड़िये ने अपनी कांवड़ में सैनिकों के सम्मान की बात लिखी है.

शिव भक्ति के साथ दिखा देश भक्ति का जज्बा.

शिव भक्ति के साथ दिखी देश भक्ति
अमित कुमार गुप्ता नाम का कांवड़िया मिर्जापुर से सोनभद्र शिवद्वार जलाभिषेक करने जा रहा हैं. अमित की कांवड़ में फौजियों के तस्वीर के साथ एक स्लोगन लिखा हुआ है. इस पर लिखा है 'ना गांजा चाहिए ना भांग चाहिए भारत के सेना को सम्मान चाहिए'.

इसे भी पढ़ेंः- मिर्जापुर: योगी सरकार के तीसरे अनुपूरक बजट को लोगों ने बताया स्वागत योग्य


कांवड़िये का कहना है कि आज अगर हम सुरक्षित हैं तो अपने सैनिकों की वजह से सुरक्षित हैं. इसलिए बाबा भोले हमारे सैनिकों के साथ उनके परिवार को भी सुरक्षित रखें, इसी कामना के साथ कांवड़ लेकर जा रहा हूं. अमित 60 किमी. पैदल चलकर सोमवार को भगवान भोले का अभिषेक करेंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details