मिर्जापुर: रोडवेज बस ने किलोमीटर से ज्यादा किराया वसूला तो यात्री ने 20 लाख रुपये का दावा परिवहन विभाग पर ठोक दिया. निर्धारित दूरी से अधिक किराया वसूलने का आरोप यात्री ने लगाया है. अधिक किलोमीटर का किराया लेने पर यात्री ने जिला उपभोक्ता फोरम में 20 लाख का केस दायर किया है. यात्री विवेक गोयल का कहना है कि सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से वाराणसी कैंट की दूरी 91 किलोमीटर है. जबकि रोडवेज 103 किलोमीटर के हिसाब से किराया कई सालों से ले रहा है, जिससे करोड़ों रुपये का चूना यात्रियों को परिवहन निगम लगा रहा है.
परिवहन विभाग पर उपभोक्ता ने दर्ज किया केस सरकारी रोडवेज बसों से सफर करने में किलोमीटर के आधार पर बसों का किराया लगता है. मगर रोडवेज को एक यात्री से ज्यादा किराया वसूलना भारी पड़ गया है. मिर्जापुर शहर पंसारी टोला के रहने वाले विवेक गोयल ने रोडवेज निगम पर 20 लाख रुपये मुआवजे के लिए दावा ठोका है. इसके लिए उन्होंने उपभोक्ता फोरम में अपील दायर कर 20 लाख रुपये का मुकदमा परिवहन निगम के खिलाफ दायर किया है.
बस से हमेशा सफर करने वाले विवेक गोयल के मुताबिक, परिवहन निगम यात्रियों से ज्यादा पैसा वसूली कर रहा है. विवेक गोयल के मुताबिक, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से वाराणसी कैंट के बीच रोडवेज बस से हमेशा सफर करते हैं. रोडवेज इस यात्रा के लिए बस के यात्रियों से 103 किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूलता है, जबकि 30.11. 2019 को उन्होंने राबर्ट्सगंज से वाराणसी के सफर में बस के मीटर की फोटो लिया तो यह दूरी सिर्फ 91 किलोमीटर थी, जबकि रोडवेज प्रत्येक यात्री से 103 किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला रहा है.
विवेक गोयल ने कहा कि अगर इस हिसाब से देखें तो रोडवेज अवैध तरीके से प्रत्येक यात्री से 14 रुपये अतिरिक्त वसूल रहा है. एक दिन में 5000 यात्री सफर कर रहे हैं तो 70 हजार, महीने में 21 लाख और साल में दो करोड़ 55 लाख के पार की वसूली जनता से परिवहन निगम कर रहा है. ऐसा सालों से चल रहा है. सारे अधिकारियों को पता है. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लॉग बुक चेक किया जाए तो वास्तव में पता चल जाएगा कि किलोमीटर के हिसाब से बस कम चल रही है और किराया ज्यादा लिया जा रहा है.
वहीं रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि कभी-कभी यात्रियों के दबाव में बस दूसरे सड़क मार्ग से चली जाती है, जिसे दूरी कम ज्यादा हो जाती है. इसलिए दूरी कम हो गई होगी मगर रोडवेज किराया ज्यादा नहीं वसूल करती है. जिस मार्ग से जाने को भी उस मार्ग पर ड्राइवर नहीं ले गया है तो यह गलत है. सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से वाराणसी की दूरी जो बताई जा रही है. वह रोडवेज के हिसाब से सही है. उन्होंने जो बताया वह सरासर गलत है. उस मार्ग से दूरी 103 किलोमीटर ही है.