उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग से परेशान माता-पिता ने किया बेटी का कत्ल - मिर्जापुर हिंदी खबरें

मिर्जापुर में 5 जनवरी को हुई युवती की मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. गांव में ही एक युवक के साथ प्रेम करने के कारण उसके माता-पिता ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी हुए गिरफ्तार
आरोपी हुए गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 10:15 PM IST

मिर्जापुर: जमालपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को हुई किशोरी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. गांव के युवक से प्रेम प्रसंग होने के कारण परेशान माता-पिता ने रात में सोते समय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. दो दिन शव को घर में छुपा कर रखने के बाद गांव के नाली में ठिकाने लगा दिया था. हत्या में शामिल मां-बाप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


प्रेम-प्रसंग से नाराज माता पिता ने की बेटी की हत्या

जमालपुर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को कुएं के पास मिला किशोरी के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है. गांव के लड़के से किशोरी का प्रेम संबंध होने के कारण नाराज माता-पिता ने सोते समय बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. दो दिन तक शव को घर में छुपा कर रखने के बाद शव को नाले के पास ठिकाने लगा दिया था, ताकि किसी को हत्या का शक ना हो. पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग होने के चलते माता-पिता नाराज थे.

हत्या कर दो दिन घर में रखा था शव

प्रेमी से मिलने 2 जनवरी को अंजलि घर से बाहर चली गई थी. देर शाम को घर लौटने पर माता-पिता को इसकी जानकारी हुई. 10 बजे रात घूम कर घर आने पर मां बाप ने बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दो दिन तक शव को घर में रखे रहे. जब शव से दुर्गंध आने लगी तो घर से थोड़ी दूरी पर नाले में छिपा दिया. गांव के चौकीदार शिवमंगल ने शव की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. जब शव का पोस्टमार्टम किया गया तो चोट और गला कस कर हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने माता-पिता से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया.


दोनों ने कबूला अपना जुर्म

पुलिस ने बताया कि अंजलि गांव के युवक से प्रेम करती थी. आए दिन वो उससे मिलने चली जाती थी. 2 जनवरी को भी अंजलि अपने प्रेमी से मिलने चली गयी. दो जनवरी को रात में माता-पिता ने दुपट्टे से गला दबाकर अंजलि की हत्या कर दी. दोनों ने अंजलि के शव को घर में रख दिया और घर पर ताला बंद करके चले गए. 4 जनवरी को रात में घर वापस आकर योजना बनाकर अंजलि के शव को गांव जमालपुर के सिवान में राधेश्याम शर्मा के खेत में फेंक दिया. जब पुलिस ने पिता अमरनाथ बियार और माता शिव कुमारी से घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details