मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर पर इन दिनों अराजकता के कारण आए दिन मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहा पर हालात ये हैं कि तैनात पुलिसकर्मी भी स्थानीय पंडों से सुरक्षित नहीं है. मंदिर पर मारपीट की घटना के बाद पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी पंडा ने हमला कर दिया. उसने डंडे से पुलिस वालों की जमकर पिटाई की, जिससे दारोगा का सिर फट गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल दारोगा का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक मंदिर पर रात्रि आरती के दौरान स्थानीय पंडा अमित पांडेय ने मां का श्रृंगारिया व आरती करने वाले पुजारी विश्वनाथ से विवाद कर उनकी पिटाई कर दी और उन्हें कई थप्पड़ मारे. घटना की शिकायत जब पीड़ित विश्वनाथ ने विंध्याचल कोतवाली में रात में ही पुलिस से किया तो मौके पर जांच के लिए दारोगा रविकांत मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे.
पुलिस को देखकर पंडा अमित ने विंध्यवासनी मंदिर के पास मौजूद राधा-कृष्ण मंदिर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस उसे निकालने के लिए प्रयास कर रही थी. इसी बीच वह अचानक दरवाजा खोलकर बाहर निकला और वहां मौजूद पुलिस वालों को डंडे से पीटने लगा. अचानक हुए इस हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई.