उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: विंध्यवासिनी मंदिर पर पंडा को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चार घायल - विंध्यवासिनी मंदिर में पुलिस पर हमला

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी मंदिर पर पंडा को पकड़ने गई पुलिस पर हमले की घटना सामने आई है. आरोपी पंडे ने डंडे से पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की, जिससे दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.

attack on police team in mirzapur
पंडा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला.

By

Published : Aug 6, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर पर इन दिनों अराजकता के कारण आए दिन मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. यहा पर हालात ये हैं कि तैनात पुलिसकर्मी भी स्थानीय पंडों से सुरक्षित नहीं है. मंदिर पर मारपीट की घटना के बाद पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी पंडा ने हमला कर दिया. उसने डंडे से पुलिस वालों की जमकर पिटाई की, जिससे दारोगा का सिर फट गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल दारोगा का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

पंडा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला.

पुलिस के मुताबिक मंदिर पर रात्रि आरती के दौरान स्थानीय पंडा अमित पांडेय ने मां का श्रृंगारिया व आरती करने वाले पुजारी विश्वनाथ से विवाद कर उनकी पिटाई कर दी और उन्हें कई थप्पड़ मारे. घटना की शिकायत जब पीड़ित विश्वनाथ ने विंध्याचल कोतवाली में रात में ही पुलिस से किया तो मौके पर जांच के लिए दारोगा रविकांत मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे.

पुलिस को देखकर पंडा अमित ने विंध्यवासनी मंदिर के पास मौजूद राधा-कृष्ण मंदिर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. पुलिस उसे निकालने के लिए प्रयास कर रही थी. इसी बीच वह अचानक दरवाजा खोलकर बाहर निकला और वहां मौजूद पुलिस वालों को डंडे से पीटने लगा. अचानक हुए इस हमले से वहां अफरा-तफरी मच गई.

पिटाई के कारण दारोगा रविकांत मिश्रा के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. मंदिर सुरक्षा में तैनात दारोगा भगवान और पुलिस कर्मी दीपनारायण और संतोष को भी हमले के दौरान चोट आईं. पुलिस के मुताबिक इस दौरान उसने खुद को भी घायल कर लिया. गंभीर रूप से घायल दारोगा रविकान्त मिश्रा का इलाज जिला अस्पताल में भर्ती कर कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मिर्जापुर: सौरभ पांडे ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 66वीं रैंक

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी पंडा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित के मुताबिक यह पंडा आए दिन मंदिर पर मारपीट और विवाद करता रहता है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी. मंदिर में कोई अराजक तत्व इस घटना का अंजाम देता है तो वो बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details