उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी बोले, अनैतिक धन अर्जित करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चलता रहेगा - BJP training class

मिर्जापुर में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अनैतिक धन अर्जित करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चल गया है, आगे भी चलता रहेगा.

मिर्जापुर : बीजेपी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन ,लोकसभा 2024 के लिए भाजपा की तैयारी
मिर्जापुर : बीजेपी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन ,लोकसभा 2024 के लिए भाजपा की तैयारी

By

Published : Apr 27, 2022, 9:05 PM IST

मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी पहुंचे. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से पार्टी की रीति और नीति के बारे में बताया गया. साथ ही मंत्री चौधरी प्रदेश में चल रहे बुलडोजर को लेकर विपक्ष के हमले पर बोले, कानून तोड़ने वालों के खिलाफ, अपराधियों के खिलाफ व अनैतिक धन अर्जित करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चल गया है, आगे भी चलता रहेगा.

लोकसभा 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है. मिर्ज़ापुर में भी भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग चलाया गया जिसका समापन आज हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का समापन सत्र विंध्याचल के एक निजी होटल में संपन्न हुआ. समापन समारोह के इस सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी थे.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले 5 सालों में काम किया गया है. आने वाले पांच सालों में भाजपा ने जो अपने संकल्प पत्र में बातें कहीं हैं उसको लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई है. संगठनात्मक योजना के तहत घर-घर परिवारों तक सरकार की बात पहुंचाने का काम हमारे कार्यकर्ता करेंगे. बुलडोजर को लेकर वह बोले कि जो दोषी नहीं है उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कानून तोड़ने वालों, अपराधियों, माफियाओं और अनैतिक धन-दौलत अर्जित करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चल गया है, प्रदेश में निश्चित रूप से आगे भी बुलडोजर चलेगा.


बता दें कि पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे हैं. भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग के समापन में भाग लेने के बाद एक विभागीय अधिकारियों के साथ अष्टभुजा डाक बंगला पर समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद मिर्जापुर में स्थलीय निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details