उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में पल्लवी पटेल बोलीं, बीजेपी की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त - Pallavi Patel reached Mirzapur

सपा विधायक व अपना दल कमेरवादी की नेता पल्लवी पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापर पहुंची है. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पहले ये बताए की सरकार में कितने लोगों के पास कमीशन जा रही हैं.

etv bharat
मिर्जापुर में बोली पल्लवी पटेल

By

Published : Nov 24, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 10:30 PM IST

मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भले ही अभी जारी नहीं हुई है. लेकिन सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में अपना दल कमेरावादी भी नगर निकाय के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निकाय चुनाव में सफलता पाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल पहुंची मिर्जापुर कार्यकर्ताओं से मिलकर नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव लिए.

मीडिया से बात करती सपा नेता पल्लवी पटेल

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि वैसे तो उपचुनाव सत्ता पक्ष का माना जाता है. मगर इस बार जो समीकरण बनाया गया है, उसमें समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि, अपना दल कमेरावादी अकेले या समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी इस सवाल पर कहा कि अभी कुछ बोलना सही नहीं है.

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल

गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर नेता पल्लवी पटेल ने बीजेपी की सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त रहती हैं. ये लोग बिल्डिंग पुल और विकास की बात करते हैं. तो उसमें ये बताए कि कितना कमीशन सरकार के लोगों के पास जा रहा है. यूपी की योगी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में तमाम तरह के भ्रष्टाचार हो रहे हैं. वह भी पब्लिक के सामने आने चाहिए. बता दें कि पल्लवी पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंची हैं एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगी देर शाम अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही हैं.

यह भी पढ़ें:पल्लवी पटेल बोलीं, छेनी हथौड़ी से पुल तोड़ना आतंकी घटना, सीएम योगी दें इस्तीफा

Last Updated : Nov 24, 2022, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details