मिर्जापुर:उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना भले ही अभी जारी नहीं हुई है. लेकिन सभी पार्टियों ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में अपना दल कमेरावादी भी नगर निकाय के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर निकाय चुनाव में सफलता पाने के लिए रणनीति बनाने में जुटी हुई है. अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल पहुंची मिर्जापुर कार्यकर्ताओं से मिलकर नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव लिए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर कहा कि वैसे तो उपचुनाव सत्ता पक्ष का माना जाता है. मगर इस बार जो समीकरण बनाया गया है, उसमें समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि, अपना दल कमेरावादी अकेले या समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी इस सवाल पर कहा कि अभी कुछ बोलना सही नहीं है.