मिर्जापुर:जिले केराजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज में सड़क दुर्घटना पर प्रभावी रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना के लिए उससे होने वाले क्षति के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य दिए जा रहे हैं. सहायक संभागीय परिवहन विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
सड़क सुरक्षा एक चुनौती पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन. सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने का प्रयास
- प्रदेश सरकार युवाओं को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने की दिशा में प्रयास कर रही है.
- सहायक संभागीय परिवहन विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
- प्रतियोगिता में "सड़क सुरक्षा एक चुनौती" पर भाषण का विषय रखा गया.
इसे भी पढ़ें-वेबकास्टिंग से 2020 में होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, सीसीटीवी और राउटर से लैस होंगे परीक्षा सेंटर
- जिले भर के स्कूलों के 9 से 12 तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया.
- भाषण प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा.
- सभी बच्चों से अपील की गयी कि यातायात नियम का पालन करें और अपने लोगों को भी करवाएं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए.
- बच्चों के उत्साहवर्धन करने के लिए ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे.
सड़क सुरक्षा नियमों और यातायात का सभी को पालन करना चाहिए. सभी युवाओं को ईयर फोन लगाकर कभी वाहन नहीं चलाना चाहिए. सड़क पार करते समय जरूर दायें बायें देखें. अपने जीवन को बचायें और आगे बढ़ें.
-रमाशंकर सिंह पटेल, ऊर्जा राज्यमंत्री