मिर्जापुरः सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को जिले में मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के कक्षा 9 से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया. मिर्जापुर जिले की छात्रा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और भदोही के विद्यार्थियों ने द्वितीय और तृतीय स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया.
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
- सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा अभियान चला रहा है.
- इस अभियान के तहत जिले में मंडल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
- भाषण प्रतियोगिता में मिर्जापुर की छात्रा पूर्णिमा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.
- दूसरे और तीसरे पर भदोही के विद्यार्थियों ने बाजी मारी.
विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
- प्रतियोगिता में सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया.
- हर जनपद से 10- 10 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाषण दिया.
- प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.
- प्रतियोगिता में शामिल छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.