मिर्जापुर:जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है, जिसके चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत की गई है. छात्रों की पढ़ाई अब ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से कराई जा रही है. शिक्षक छात्रों के वाट्सएप नंबर पर लेसन प्लान से लेकर प्रश्न उत्तर तक भेज रहे हैं, जिससे छात्र घर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. जिले में यूपी बोर्ड के 334 विद्यालयों अभी चल रहे हैं, जिनमें 3442 शिक्षक ऑनलाइन वाट्सएप के जरिए छात्रों को रोज पढ़ाते हैं.
ऑनलाइन हो रही पढ़ाई
कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान यूपी के सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय भी बंद हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इस समस्या से निजात पाने के लिए विद्यार्थियों की वाट्सएप के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई है. यूपी बोर्ड के 6 से 12 तक के कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 125850 है. 334 विद्यालयों के समय सारणी तैयार हो गई है जबकि 3442 शिक्षक अपना ग्रुप बनाकर बच्चों को जोड़कर पढ़ाई शुरू कर दी है, जिनसे अभी तक 45726 बच्चे जुड़ गए हैं. लगातार बच्चों की जोड़ने की प्रक्रिया चल रहा है और बच्चे जुड़ रहे हैं.