मिर्जापुर: उद्यान विभाग सस्ते दाम पर बेच रहा प्याज, लेने के लिए उमड़ी भीड़ - सस्ते दामों में बिक रहा प्याज
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्याज की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. इसके लिए मिर्जापुर जिला उद्यान विभाग की तरफ से प्याज बिक्री केंद्र खोला है. इस केंद्र में 40 रुपये प्रतिकिलो प्याज दिया जा रहा है.
![मिर्जापुर: उद्यान विभाग सस्ते दाम पर बेच रहा प्याज, लेने के लिए उमड़ी भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4705704-thumbnail-3x2-i.jpg)
उद्यान विभाग सस्ते दाम पर बेच रहा प्याज
मिर्जापुर: सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए अनोखा तरीका ढूंढा है. मिर्जापुर जिला उद्यान विभाग ने सस्ते दाम पर लोगों को प्याज मुहैया कराने के लिए कमर कस ली है. जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर विभाग की तरफ से प्याज बिक्री केंद्र खोला गया है. मंडी में 60 रुपये किलो प्याज है तो उद्यान विभाग 40 रुपये किलो में उपलब्ध करा रहा है. सस्ते प्याज लेने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.
उद्यान विभाग सस्ते दाम पर बेच रहा प्याज
- मिर्जापुर के जंगी रोड स्थित नवीन मंडी में जिला उद्यान विभाग द्वारा सस्ते दाम में प्याज उपलब्ध कराने के लिए एक केंद्र खोला गया है.
- इस केंद्र में मार्केट से सस्ते दाम पर प्याज को बेचा जा रहा है. प्याज को खरीदने के लिए लोग भारी संख्या में भी जुट रहे हैं.
- यह केंद्र तब तक खुला रहेगा जब तक प्याज की कीमत निचले स्तर तक ना आ जाए.
- जिला उद्यान विभाग के द्वारा अपील की गई है कि विभाग के केंद्रों पर पहुंचकर सस्ते रेट पर प्याज खरीदे और बिचौलियों की धन उगाही से बचें.
- केंद्रों पर आने वाले लोगों को 40 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज दिया जा रहा है जबकि मार्केट में 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा है.
- सस्ते दाम पर खरीद कर ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि गरीबों के लिए सरकार का यह अच्छा कदम है.
- इस केंद्र पर एक व्यक्ति को केवल 4 से 5 किलो दिया जा रहा है. किसी को भटकना न पड़े इसीलिए मंडी सचिव ने मंडी के मुख्य गेट के पास में ही यह केंद्र खोला है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST