मिर्जापुर: जिले की पड़री थाना क्षेत्र के भरूहिया गांव में गुरुवार शाम दो नाबालिग बहनें घर से लापता हो गई थीं. शुक्रवार सुबह एक किशोरी का शव आमघाट के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. वहीं दूसरी किशोरी को पुलिस ने अगले दिन सुबर ही खोज लिया था. मामले में पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.
मिर्जापुर: दो बहनें कल हुई थीं लापता, एक का रेलवे ट्रैक से मिला शव - रेलवे ट्रैक से मिला युवती का शव
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में लापता दो बहनों में से एक का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया. पुलिस अभी मामले की गहनता से जांच कर रही है.
घटना मिर्जापुर जिले के पड़री थाना अंतर्गत ग्राम भरूहिया का है. दीलीप सिंह की दो पुत्रियां हैं. 15 वर्षीय अंजली और 10 वर्षीय नन्दनी गुरुवार शाम 4 बजे सब्जी लेने के लिए बाजार गई थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. परिजनों की खोजबीन के बाद भी जब किशोरियां नहीं मिलीं तो पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने पीड़ित परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया. काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार भोर में अंजली को सकुशल बरामद कर लिया गया. वहीं दूसरी किशोरी नन्दनी को सुबह 8 बजे धौरा रेलवे क्रॉसिंग से शव बरामद किया गया. सूचना पर थाना प्रभारी पड़री पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मृत्यु के वास्तविक कारण के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.