मिर्जापुर: जिले की पुलिस ने नकली देसी शराब बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने 40 पेटी नकली शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण और केमिकल बरामद किए हैं. बताया जा रहा है यह शराब होली पर सप्लाई होनी थी.
- जिले के पड़री थाना क्षेत्र के हुसैनपुर गांव की घटना.
- पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी शराब पहुंचाने के लिए एक गाड़ी से निकलेंगे, जिस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चेकिंग के दौरान काले रंग की गाड़ी को पकड़ा. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो 40 पेटी नकली मिलावटी शराब बरामद हुई. वहीं इस बीच मौका पाकर गाड़ी में सवार तीन शराब कारोबारी झाड़ियों के लाभ उठाकर फरार हो गए जबकि ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.