उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दो घायल - मिर्जापुर में सड़क हादसा

यूपी के मिर्जापुर जिले में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

mirzapur news
मिर्जापुर में सड़क हादसा

By

Published : Jun 28, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:मड़िहान थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति और तीन वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

जानें पूरी घटना
जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के महुवाह पाण्डेय गांव के श्रीप्रकाश अपनी तीन वर्षीय बेटी ज्योति और पत्नी नीतू के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे. ददरा बाजार के इंडियन बैंक के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में पत्नी नीतू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं श्रीप्रकाश और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है. बता दें कि पिछले महीने ही जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया था. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details