मिर्जापुर: जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत NH-7 पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस घटना में एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. मृतक खलासी का शव गैस कटर मशीन की मदद से निकाला जा सका. घटना रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे की है. घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी मोड़ में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे शव को निकला.
मिर्जापुर: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में खलासी की मौत, तीन घायल - समसपुर गांव के पास हुआ हादसा
मिर्जापुर जिले के चुनार कोतवाली क्षेत्र में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेचरी में भर्ती कराया गया है.
समसपुर गांव के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक जमालपुर क्षेत्र के धारा मठना गांव से धान लाद कर एक ट्रक मिर्जापुर के लिए निकला था. जब वह समसपुर गांव के पास पहुंचा, तो अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे अनार लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों ट्रक करीब 20 फुट नीचे जा गिरे. अनार लदे ट्रक के बिहार के सिवान निवासी खलासी सन्नू (20) की मौके पर मौत हो गई.
घटना में घायल हुए ड्राइवर मनोज ने बताया कि वह संगोला महाराष्ट्र से अनार की पेटियां लाद कर गुवाहाटी के लिए निकला था. रात में ही सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवा दिया. मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की सूचना दे दी है. वहीं मौके से धान लदे ट्रक का चालक भाग निकला. बताया जा रहा है कि धान लदा ट्रक का ड्राइवर खलासी को सिखा रहा था, जिससे हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें:-अखिलेश ने जिलों के नाम बदलने और आजमगढ़ में लगे पोस्टरों पर खड़े किए सवाल