उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में फैला डायरिया, एक किशोरी की मौत और 15 अस्पताल में भर्ती

मिर्जापुर में डायरिया की चपेट में आकर एक की मौत हो गई जबकि 15 मरीज अभी भी इसकी गिरफ्त में हैं.

By

Published : Apr 17, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 10:14 PM IST

मिर्जापुर :डायरिया की चपेट में आने से एक की मौत हो गई जबकि 15 लोग बीमार हैं. इनका इलाज लालगंज सीएचसी में चल रहा है. सीएमओ के मुताबिक सभी की हालत ठीक है. गांव के दूषित तालाब का पानी पीने से डायरिया फैलने की आशंका है. स्वास्थ विभाग की टीम को गांव में लगा दिया गया है.

लालगंज क्षेत्र के बसकोप के सुबांव गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक 17 वर्षीय किशोरी की डायरिया से मौत हो गई. गांव में 15 लोग बीमार है, इनमें सात की हालत ठीक नहीं है. इनको सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. सीएमओ डॉ. राजीव सिंघल व एसडीएम लालगंज विजय नारायण सिंह भी गांव पहुंचे. एसडीएम ने गांव में शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर से पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश बीडीओ हलिया को दिए हैं.

सुबांव गांव के रामनारायण की बेटी मनीषा (17) शनिवार को खेत की कटाई करने के बाद घर आई और पानी पीने के बाद आराम करने लगी. थोड़ी देर बाद उसे उल्टी और दस्त होने लगे. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लालगंज ले जाने के बजाय गांव के ही एक झोलाछाप डाक्टर के पास ले गए. मनीषा की मौत हो गई. इसकी सूचना पूर्व प्रधान भगवानदास ने सीएचसी कर्मियों के साथ सीएमओ को दी. जानकारी पर लालगंज सीएचसी और हलिया पीएचसी के चिकित्सक टीम के साथ गांव पहुंच गए. सीएमओ ने स्वास्थ्य टीमों को दवा वितरण के निर्देश दिए. साथ ही गांव में छिड़काव के लिए भी कहा गया. बताया गया कि दूषित जल पीने से लोग बीमार पड़े हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 17, 2022, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details