मिर्जापुर: जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में मंगलवार की दोपहर खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लगने से एक मासूम जिंदा जल गया. जबकि उसके साथ खेल रहा भाई भी गंभीर रूप से झुलस गया. बेटों को आग में देख खलिहान में काम कर रही बचाने गई मां भी झुलस गई. गंभीर रूप से झुलसे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है.
खेलते समय आग की चपेट में आए दोनों मासूम
अहरौरा थाना क्षेत्र के मनिकपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित खेत में जितेंद्र बिंद की पत्नी चंदा देवी अपने दो बेटे अंकित (5), अंकुर (3.5) के साथ धान की मड़ाई करने गई थी. दोनों बच्चों को पुआल के पास बैठाकर कुछ दूर पर धान सटक रही थी. इसी बीच दोपहर में लगभग दो बजे पुआल के गट्ठर में किसी अचानक आग लग गई. आग लगने से पुआल के पास बैठे अंकुर व अंकित चपेट में आ गए.