मिर्जापुर:शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहे के पास ठंडाई के आड़ में अवैध भांग का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने 275 किलो भांग बरामद किया है. इस घटना के बाद से दुकान का मालिक फरार है, हालांकि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. वहीं एक सेल्समैन को भांग पीसने और बनाने वाली मशीन के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मिर्जापुर: अवैध रूप से भांग का धंधा कर रहे शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार - up news
जिले में पुलिस ने अवैध रूप से भांग का धंधा कर रहे शख्स को पुलिस ने धर दबोचा है. दरअसल आरोपी ठंडाई में भांग मिलाकर बेचने का काम करता था. मामले में पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दुकानदार फरार बताया जा रहा है.
भांग का कारोबार करने पर पुलिस ने की कार्रवाई.
क्या है मामला
- शहर कोतवाली के शुक्ला चौराहा के पास ठंडाई के साथ भांग मिलाकर बेचे जाने का कारोबार किया जा रहा था.
- पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने यहां छापेमारी की.
- पुलिस की छापेमारी में यहां से 275 किलो भांग और भांग पीसने वाली मशीन बरामद किया.
- पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन महीने तक उनके पास भांग बेचने का लाइसेंस था.
- ठेका समाप्त होने के बाद भूल से भांग की खेप उनके यहां रह गई.
- वहीं पुलिस ने कछवा निवासी सेल्समैन मनोज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST