Intro:मिर्जापुर : भारतीय जनता पार्टी सरकार की सहयोगी निषाद पार्टी ने अपने दम पर उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत का चुनाव लड़ने का एलान किया है.त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दमदारी से उतरने के लिए मिर्जापुर के विंध्याचल पहुचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा पूरे प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक निषाद पार्टी को मजबूत करने के 60 दिनों का सदस्यता अभियान चलाया जा है जिसमें एक करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है.साथ ही कहा कि जब श्री राम की झांकी निकल सकती है तो निषाद राज की झांकी 2022 में निकलनी ही चाहिए.
जानकारी देते निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार निषाद निषाद पार्टी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी विंध्याचल में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में शहर से लेकर गांव तक निषाद पार्टी की सदस्यता अभियान चलाकर मजबूत करेंगे. 60 दिनों का अभियान चलाकर एक करोड़ लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही एक करोड़ हस्ताक्षर भी कराया जाएगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अकेले दम पर प्रदेश में निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी.
भारतीय जनता पार्टी सरकार पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मझवार अनुसूचित जाति को बीजेपी ने आरक्षण देने का वादा किया था, लेकिन वह अपने वादे को भूल गई है. संजय निषाद ने कहा कि अगर बीजेपी जल्द आरक्षण लागू नहीं करती है तो निषाद पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने हक के लिए 164 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जब श्री राम की झांकी निकल सकती है तो निषाद राज की झांकी 2022 में निकलनी ही चाहिए.
निषाद पार्टी ने की आरक्षण की मांग
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आजादी के लिए जब सभी एकजुट हुए तो आजादी मिल गई. कांग्रेस के खिलाफ लोग एक साथ खड़े हुए तो उससे भी मुक्ति मिल गई. अब आरक्षण की मांग को लेकर एक होना पड़ेगा. वहीं बीजेपी से प्रदेश में जारी गठबन्धन को आगे भी चलते रहने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चिन्ह पर नहीं होता है, इसलिए हम अपने दम पंचायत चुनाव में अपनी चर्चा, अपना खर्चा और अपना पर्चा के बल पर प्रत्याशी उतारेंगे, जिससे कि हम भी और पार्टियों की तरह मजबूत हो पाएं.निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि 15 थाने हैं. इनमें पांच सपा, पांच बसपा और पांच इस सरकार प्रकार के लोग हैं. 17 लाख कर्मचारी हैं तो तीन लाख इस सरकार के कर्मचारी हैं. हम इन्हे बताने आए हैं कि हमारे भी लोगों को इसमें होना चाहिए.