मिर्जापुर :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद भी काफी सक्रिय हैं. मिर्जापुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- प्रियंका गांधी कांग्रेस को जिंदा करने के लिए मेहनत कर रही हैं, इसके लिए हम उनको धन्यवाद देंगे. लेकिन इसके साथ ही कहा कि पुराने मठाधीश कांग्रेसियों ने कांग्रेस की नाव डूबा दी थी. कांग्रेस डूबती हुई नाव है, और नाव पर जो लोग सवार थे वह नाव से कूदकर अब भाग रहे हैं.
प्रियंका गांधी पर संजय निषाद ने साधा निशाना
एक दिवसीय दौरे पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद मिर्जापुर पहुंचे. एमएलसी बनाए जाने के बाद पहली बार मिर्जापुर पहुंचने पर, कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. वहीं स्वागत समारोह में पहुंचने से पहले प्रेस वार्ता कर संजय निषाद ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को हम धन्यवाद देंगे, कम से कम अपनी पार्टी को जिंदा रखने के लिए वो मेहनत कर रही हैं. अभी जिस नाव पर कांग्रेस सवार है वह नाव डूब रही है. उनके लोग उनकी नाव से कूदकर भाग रहे हैं. जो उनके नाविक हैं वही उतरकर भाग रहे हैं.
संजय निषाद ने आगे कहा- भागने का कारण है कि जो 70 सालों से कांग्रेस के लोग हैं, उन्हीं लोगों ने कांग्रेस की लुटिया डूबा दी है. कांग्रेस ने हमारे लोगों के ताल-तलैया पर कब्जा करा दिया, और हमारे 18 प्रतिशत लोग भुखमरी के कगार पर आ गए. जिनकी सरकार निषादों के आरक्षण की फाइल गायब करा दे, किस बेस पर कांग्रेस निषादों से वोट मांगेगी. सभी लोगों ने निषादों की डकैती की है. अब संजय निषाद इनको होश में ला दिया है. सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए संजय निषाद ने कहा कि 2019 के चुनाव में हाथी-लाठी, 786 एक हो गई. हम मोदी के साथ खड़े हुए विशेष जीत प्राप्त हुई.