मिर्जापुर: जिले के सिटी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले कई गांव के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. ये नीलगायें सालों से किसानों की कड़ी मेहनत से उगाई फसलों को सालों से बर्बाद करती आ रही हैं. लेकिन, जिला प्रशासन और वन विभाग ने नीलगायों से छुटकारा दिलाने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाए हैं, जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-शिकारियों ने नीलगाय को मारी गोली, मुकदमा दर्ज
सालों से किसानों के मेहनत पर पानी फेर रही हैं नीलगायें
नीलगायों से निजात पाने के लिए किसान अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सिटी ब्लॉक के इंदुपर्वतपुर, खजूरी, अक्सऔली के आस-पास के लगभग 15 गांव में 10 सालों से नीलगायों का आतंक है. नीलगाय किसानों की खड़ी फसल को खराब कर रही हैं. इस समय किसानों की फसलें पककर लगभग तैयार हैं. लेकिन, झुंड में आकर नीलगाय किसानों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही हैं.