मिर्जापुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में रविवार से नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. ये नाइट कर्फ्यू रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू के चलते विंध्याचलधाम में मां विंध्यवासिनी के अलावा मां काली खोह और मां अष्ठभुजा समेत अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक दर्शन नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू के दौरान आवागमन और सभी गैर जरूरी गतिविधियों पर भी रोक रहेगी.
जिले में रविवार से लगाया गया नाइट कर्फ्यू
मिर्जापुर में हर दिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को जिले में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. शासनादेश के मुताबिक 500 से अधिक एक्टिव मरीज पाये जाने पर डीएम नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला ले सकते हैं. जिसे देखते हुए जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया. डीएम के आदेश के बाद जिले में रात 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक आवागमन और सभी गैरजरूरी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है. रविवार को जिले में कोरोना के 210 नए केस सामने आये. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 642 हो गयी.
इसे भी पढ़ें : अयोध्या में कोरोना का कहर, चैत्र रामनवमी मेले से पहले लग सकता है नाइट कर्फ्यू
नाइट कर्फ्यू के दौरान नहीं कर सकेंगे मां विध्यवासिनी के दर्शन
उधर, जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद एक बार फिर बाद विंध्याचल धाम में लगने वाले नवरात्र मेले पर भी पानी फिरता नजर आ रहा है. नवरात्र में चौबीसो घंटे खुले रहने वाला मां विंध्यवासिनी, मां काली खोह और मां अष्टभुजा का मंदिर नाइट कर्फ्यू के कारण इस बार नवरात्र में भी रात 9 से सुबह 6 बजे के बीच बंद रहेगा.