मिर्जापुर :मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक नवजात बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना सूचना पर ट्रेन को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मिर्जापुर: प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में नवजात बच्ची की मौत
मुंबई से मुजफ्फरपुर जा रही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में नवजात बच्ची की मौत हो गई. ट्रेन को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन में रोककर बच्ची की जांच कराई गई. चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल मुंबई से बिहार के मुज्जफरपुर अपने घर जा रही एक महिला ने सतना से पहले नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में ही एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म के कुछ घंटों के बाद ही बच्ची की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिर्जापुर स्टेशन अधीक्षक को दी गई. स्टेशन पर मौजूद जीआरपी के पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के बीच मृतक नवजात बच्ची कि जांच स्वास्थ विभाग की टीम ने किया. इस दौरान बच्ची को मृत पाए जान के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. स्टेशन पर ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रोकी गई.
जीआरपी के अनुसार राजू शाह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई से वापस घर मुज्जफरपुर अपनी गर्भवती पत्नी रिंकू के साथ जा रहे थे. ट्रेन जब सतना से पहले नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास थी तब ट्रेन मे उसने बच्ची को जन्म दिया, जिसके कुछ घंटों के बाद बच्ची की मौत हो गई.