उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जमीन के विवाद में भतीजे ने चाची को उतरा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में घायल एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.

जमीन विवाद में भतीजे ने चाची को उतरा मौत के घाट
जमीन विवाद में भतीजे ने चाची को उतरा मौत के घाट

By

Published : Jul 23, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जिले के हलिया थाना क्षेत्र के खुदाईपुर गांव में गुरुवार की शाम जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में एक महिला की हत्या कर दी गई. बीच बचाव करने पहुंचे महिला के पति और बेटे को भी पीटा गया, जिसमें दोनों घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.

दरअसल हलिया थाना क्षेत्र के खुदाईपुर के लालमणि द्विवेदी और उनके भतीजे सत्यदेव द्विवेदी के बीच घर के सामने की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. मामला कई बार थाने स्तर पर गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. गुरुवार को सत्यदेव पक्ष के लोग जमीन की जुताई कर रहे थे. जुताई करने से मना करने के लिए मौके पर पहुंचे लालमणि द्विवेदी की पत्नी प्रभावती से भतीजे सत्यदेव का विवाद होने लगा. विवाद होता देख पति लालामणि और बेटा अंजनी भी वहां पहुंच गया. इस बीच दोनों पक्षों में लाठी-डंडे से मारपीट होने लगी, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. हमले में पति और बेटा भी मामूली घायल हो गए. सभी को परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जंहा महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हलिया थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि दोनों के बीच ज़मीन को लेकर काफी पुराना विवाद चल रहा है. लाठी-डंडे से मारपीट हुई थी. उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया है. पति, बेटे को चोटें आयी हैं. फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल भतीजे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details