मिर्ज़ापुर: ड्रमंडगंज वनरेंज के कैमूर पहाड़ के कई हिस्सों में पांच दिन से लगी भीषण आग पर मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया. आग बुझाने के बाद एनडीआरएफ टीम वाराणसी रवाना हो गयी. आग बुझने के बाद वन विभाग व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
27 मार्च को जंगल में लगी थी आग
एक सप्ताह से धधक रहे जंगल में आग को दिन-रात की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और वन विभाग के सहयोग बुझाया जा सका. इसमें करीब पांच दिन का समय लगा. ग्रामीणों के अनुसार 27 मार्च को जंगल में आग लगी थी. 2 अप्रैल को एसडीएम लालगंज अमित शुक्ला ने ड्रमंडगंज वनरेंज का निरीक्षण किया.
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ टीम को बुलाया था. आग न बुझने पर वाराणसी से 2 अप्रैल की शाम को एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम एसआई मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में आग बुझाने पहुंची थी. तब जाकर पांचवें दिन आग बुझाने में सफलता मिली.