मिर्जापुर:कृषि में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए 15 अक्टूबर को राष्ट्रीय महिला किसान दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में गुरुवार को मिर्जापुर कृषि भवन पिपराडाड़ के सभाकक्ष में महिला किसानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में पहुंचीं मझवां विधायक सूचीस्मिता मौर्य ने महिला किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि महिला किसान घर का काम करने के बाद नई तकनीकी से खेती कर रही हैं, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.
औषधि की खेती करने को लेकर किया जागरूक
राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के मौके पर जनपद की अच्छी खेती करने वाली महिलाओं को कृषि विभाग ने सम्मानित किया. जिले से विभिन्न प्रकार की खेती करने वाली महिलाओं ने महिला किसान दिवस पर पहुंचकर गोष्ठी में भाग लिया और खेती करने की नई विधि भी जानी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय बरकछा से आए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसएन सिंह ने महिला किसानों को रवि की खेती की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए अनाज-सब्जी के साथ-साथ औषधि की खेती भी करने की जरूरत है. औषधि पौधे में ब्राम्ही, सहजन, सतवार, हल्दी, लेमन घास की खेती कर आप अपनी इनकम में बढ़ोतरी कर सकती हैं.
पराली के दुष्प्रभाव को बताया