मिर्जापुर :अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंची. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए परिवार में चल रहे विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सपा के साथ आने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं. साथ ही उनकी जान को भी खतरा है.
उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर सोनेलाल पटेल की हत्या हुई थी. बॉडी भी घर नहीं पहुंची थी. आशीष पटेल ने उनके घर और बिजनेस में ताला डाल दिया था. इससे घटिया हरकत और क्या हो सकती है. अनुप्रिया पटेल को लेकर कहा कि 6 महीने की थी, तब उन्होंने हाथ पकड़कर चलना सिखाया था. 26 साल की हो गई तो हमने नेतागिरी सिखाई. कहा कि जब से वह समाजवादी पार्टी के गठबंधन में शामिल हुई हैं, तब से अज्ञात नंबर से फोन कर धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी का प्रचार न करें. वहां न जाएं.
अमन पटेल को बनाया जा रहा मोहरा
गौरतलब है कि अपना दल (कमेरवादी) के मुखिया कृष्णा पटेल एक दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंची. एक निजी होटल में उन्होंने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान पत्रकारों ने परिवार में चल रहे विवाद को लेकर जब उनसे सवाल किया तो वह भावुक हो गईं.
कहा कि परिवार में जो चल रहा है, उसके पीछे आशीष पटेल और बीजेपी है. अमन पटेल को लेटर लिखे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि कोई न कोई अमन पटेल को गुमराह कर रहा है. यह चुनाव के समय ही किया जा रहा है. इसके पहले नहीं किया जा रहा था. कहा कि पहले अमन पटेल का नाम नहीं लिया जाता था. जिस भाषा में लिखा गया है, यह आशीष की हो सकती है क्योंकि अमन पटेल नादान है, नासमझ है. उसे केवल मोहरा बनाया जा रहा है.
कहा कि डॉक्टर सोनेलाल पटेल की संपत्ति में चारों बेटियों का हक है. उसमें किसी को बेदखल नहीं किया गया है. नवंबर महीने में चारों को बैठाकर उन्होंने कहा थी कि 5 हिस्से नहीं चाहिए. चार हिस्से कर लो. आप लोग जो चाहिए वो ले लो. पल्लवी और पारुल ने अमन और अनुप्रियासे यहां तक कहा कि पहले आप दोनों ले लो. इसके बाद जो बचे हमें दे दो. हमने चारों को समझाया कि प्रॉपर्टी का छीछालेदर न करो. आप लोग आसानी से ले लो.
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : बेटे को टिकट दिलाने के लिए सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस्तीफा देने को तैयार