मिर्जा़पुर:सोनभद्र नरसंहार मामले में उम्भा गांव पहुंच रहे राजनीतिक पार्टियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. प्रियंका गांधी के बाद एक के बाद एक पार्टियां अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में आज जिले के सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अष्टभुजा डाकबंगला से कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए हैं.
मिर्जापुर: सोनभद्र कांड के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं नरेश उत्तम पटेल
उत्तर प्रदेश के मिर्जा़पुर जिले में आज सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अपने कार्यकर्ताओं के सोनभद्र नरसंहार में मृतकों के परिजन से मिलने के लिए रवाना हुए हैं. उन्होंने कहा सरकार कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है, इसका जीता-जागता उदाहरण सोनभद्र नरसंहार है.
जिला अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (फाइल फोटो)
क्या है कार्यक्रम:
- अखिलेश यादव के निर्देश में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मिर्जापुर के अष्टभुजा गेस्ट हाउस से कार्यकर्ताओं के साथ सोनभद्र के लिए रवाना हुए हैं
- अब देखना होगा प्रदेश अध्यक्ष कितने संख्या में मिर्जापुर से काफिला लेकर सोनभद्र के उम्भा गांव में पहुंचते हैं.
- अष्टभुजा डाकबंगला से 6 गाड़ियों के काफिले के साथ निकले हैं.
- सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष उस गांव में जाएंगे जहां पर खूनी संघर्ष हुआ था .
- इसके बाद एक शोक सभा आयोजित है उस में भाग लेंगे.
- 5 जिले से लोग वहां पहुंच रहे हैं, सबसे कहा गया है, वहां पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिले.
- प्रशासन परमिशन दे या ना दे, लेकिन हमारा प्रोग्राम पहले से है, बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
- सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है.
सरकार झूठ बोलती है सरकार कानून-व्यवस्था ध्यान नहीं दे रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है उसका उदाहरण सोनभद्र नरसंहार है. भारतीय जनता पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं है.
-नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश सपा अध्यक्ष
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST