उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम परिवार ने की घर वापसी, विंध्यवासिनी मंदिर में अपनाया हिंदू धर्म! - muslim gharwapsi

मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में भदोही के मुस्लिम परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया. मुस्लिम परिवार ने मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:17 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 8:12 AM IST

मिर्जापुर : भदोही के एक मुस्लिम परिवार के 13 लोगों ने शुक्रवार को मां विंध्यवासिनी मंदिर में हिंदू धर्म अपना लिया. नारियल, चुनरी, माला-फूल लेकर पहुंचे मुस्लिम परिवार ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से दर्शन पूजन किया. हवन कुंड में आहुति दी. इसके बाद माथे पर तिलक और गले में चुनरी धारण कर पुनः अपने घर रवाना हो गए. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने सभी लोगों का माल्यापर्ण कर स्वागत भी किया.

मां विंध्यवासिनी को साक्षी मानकर अपनाया हिंदू धर्म

भदोही के चौरी थाना क्षेत्र से लगभग 13 की संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे अपने निजी साधन से शुक्रवार की सुबह लगभग 10.30 बजे मुख्य गेट पर पहुंचे. वहां से पैदल हाथों में नारियल, चुनरी, माला-फूल लेकर मंदिर प्रांगण में दाखिल हुए. सभी ने विधिविधान पूर्वक दर्शन-पूजन कर हवन कुंड में आहुति दी. इसके बाद त्रिकोण परिक्रमा पथ पर विराजमान महाकाली और अष्टभुजा पहाड़ी स्थित मां अष्टभुजी देवी के भी दर्शन किए. दर्शन पूजन कर सभी माथे पर चंदन, गले में चुनरी धारण कर अपने घर रवाना हो गए.

सनातन पद्धति से जीवन जीने का लिया संकल्प

जानकारी के मुताबिक जिन लोगों ने हिूंदू धर्म अपनाया है उसमें कैश, आरिफ,कल्लो,अमन,बैबी, सलीम, अजीज, मजीद, गुनी, रईस, गुड्डू और सलीम के नाम शामिल हैं. सभी ने जीवनभर सनातन पद्धति पर चलने का प्रण लिया. कहा कि सनातन सबसे पवित्र धर्म है. इसका हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है. हालांकि सभी धर्म परिवर्तन पर कुछ भी कहने से बचते भी नजर आए. वहीं सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि हमने कुछ लोगों का स्वागत किया है. विधायक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक फोटो डाली है. साथ ही लिखा है कि कुछ विशेष भाइयों, बहनों और बच्चों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें : लालच देकर आदिवासियों को बनाया जा रहा था ईसाई, धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : योगी सरकार का महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा एक्शन, मिर्जापुर ईओ निलंबित, महिला पर की थी अभद्र टिप्पणी

Last Updated : Dec 30, 2023, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details