मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में रात में टिन शेड के नीचे सो रहे ग्रामीण की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चुपचाप मौके से भाग निकले. परिवार वालों को वारदात की जानकारी सुबह तब हुई जब महिलाएं पशुओं को चारा देने के लिए बाहर निकलीं, तो देखा टिन शेड के नीचे चारपाई पर खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. ग्रामीण रात में एक तिलक समारोह में गया था. वहां से देर रात लौटने के बाद वह घर के बाहर बने टिन शेड के नीचे ही सो गया था. मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव का है.
मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव निवासी 52 वर्षीय सोहन यादव उर्फ सोनू यादव रात में एक तिलक समारोह से वापस आकर अपने घर के बाहर टिन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे. तभी देर रात कुछ बदमाश आए और धारदार हथियार से सोहन की गला रेतकर हत्या करके फरार हो गए. घर की महिलाएं भोर में उठकर पशुओं को चारा देने जा रही थीं. तब चारपाई के नीचे खून देखा तो परेशान होकर परिजनों को बताया. परिजनों ने जब चादर हटाई तो देखा सोहन का खून से लतपथ अवस्था में शव पड़ा हुआ था. गले में धारदार हथियार से रेते जाने के निशान थे.