उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में ग्रामीण की हत्या; रात में सोते समय धारदार हथियार से गला रेतकर चुपचाप चले गए हत्यारे - Mirzapur Police

Murder in Mirzapur : मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव का है. बदमाशों ने रात में सोते समय वारदात को अंजाम दिया. परिवार वालों को घटना का सुबह पता चला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 1:05 PM IST

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटना के बारे में जानकारी देते हुए.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में रात में टिन शेड के नीचे सो रहे ग्रामीण की कुछ लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश चुपचाप मौके से भाग निकले. परिवार वालों को वारदात की जानकारी सुबह तब हुई जब महिलाएं पशुओं को चारा देने के लिए बाहर निकलीं, तो देखा टिन शेड के नीचे चारपाई पर खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. ग्रामीण रात में एक तिलक समारोह में गया था. वहां से देर रात लौटने के बाद वह घर के बाहर बने टिन शेड के नीचे ही सो गया था. मामला अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव का है.

मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के टेडुआ गांव निवासी 52 वर्षीय सोहन यादव उर्फ सोनू यादव रात में एक तिलक समारोह से वापस आकर अपने घर के बाहर टिन शेड के नीचे चारपाई पर सो रहे थे. तभी देर रात कुछ बदमाश आए और धारदार हथियार से सोहन की गला रेतकर हत्या करके फरार हो गए. घर की महिलाएं भोर में उठकर पशुओं को चारा देने जा रही थीं. तब चारपाई के नीचे खून देखा तो परेशान होकर परिजनों को बताया. परिजनों ने जब चादर हटाई तो देखा सोहन का खून से लतपथ अवस्था में शव पड़ा हुआ था. गले में धारदार हथियार से रेते जाने के निशान थे.

परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह पुलिस बल, डॉग स्क्वायड के साथ मौके पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने सोहन के परिजनों से वार्ता कर जानकारी ली है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि चारपाई पर सो रहे अधेड़ की अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में एक और गवाह पलटा, कहा- मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details