मिर्जापुर: मुंबई क्राइम ब्रांच ने TRP के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद क्राइम ब्रांच युवक को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक TRP की मशीनों से छेड़खानी करता था.
मिर्जापुर : मुंबई क्राइम ब्रांच ने TRP मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार - मुंबई क्राइम ब्रांच
यूपी के मिर्जापुर में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक TRP की मशीनों से छेड़खानी करता था.
मुंबई में दर्ज टीआरपी केस में सोमवार देर शाम मुंबई पुलिस ने जिले के कछवा थाना के तुलापुर गांव से एक विनय तिवारी नाम के युवक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस ने तुलापुर गांव से जिस विनय तिवारी को गिरफ्तार किया है वो ऑपरेटर है. जिस पर आरोप है कि वो टीआरपी की मशीनों से छेड़छाड़ करता था.
विनय घरों में सैट टॉप बॉक्स में बैरोमीटर लगाकर एक ही चैनल देखने के लिए बोलता था. इसके बदले लोगों को पैसा भी देता था. विनय तिवारी को पुलिस ने कछवा थाने में बंद किया है. विनय का कहना है कि जून में मुंबई से वो वापस अपने घर आया था. तभी से घर पर रह रहा था. विनय तिवारी का कहना है कि वह बेकसूर है.