मिर्जापुर: अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल का एक वीडिया सोशल मीडिया पर तैर (वायरल) रहा है. वीडियो में सासंद ब्राह्मण और ठाकुरों को गाली देते हुए सुने जा सकते हैं. कोल समाज के नेता के श्रद्धांजलि सभा में अपनी महानता गिनाते हुए सांसद ब्राह्मण और ठाकुर समाज को गाली दे रहे हैं. भाषण के दौरान पकौड़ी लाल गाली बकते रहे और कोल समाज के समर्थक ताली बजाते रहे. यह कार्यक्रम हलिया थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर सांसद पकौड़ी लाल ने माफी मांग ली है.
हलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती में सोमवार को हिम्मत कोल की तीसरी पुण्यतिथि पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (एस) के सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल कोल के बोल बिगड़ गए. हिम्मत कोल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पकौड़ी लाल कोल ने कोल समाज को संबोधित करते हुए अपनी राजनीतिक उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान भरी मंच से सांसद पकौड़ी लाल कोल ने ब्राह्मण-ठाकुर को गाली दे डाली.
पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हमें एक वोट से हराने के बाद हमने इनको मारने को लेकर कहा था, जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था. पुलिस भी बीच में आ गई थी. जमकर बवाल हुआ, लेकिन अंत में पुलिस को गोली चलाना पड़ी थी, तब जाकर मामला शांत हुआ था. यह वायरल वीडियो विधानसभा हलिया थाना अंतर्गत बबुरा रघुनाथ सिंह गांव का बताया जा रहा है. सांसद पकौड़ी लाल 18 अक्टूबर 2021 को कोल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुचे थे.