मिर्जापुर: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव में हुए तीन मासूम चचरे भाइयों की हत्या मामले में रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने सांसद अनुप्रिया पटेल पहुंची. परिजनों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम ने निर्देश दिया है. सरकार पर भरोसा रखें न्याय जरूर मिलेगा और आरोपियों को कड़ी सजा मिलेगी.
तिहरे हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिली सांसद अनुप्रिया पटेल, कहा जरूर मिलेगा न्याय - सांसद अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर जिले में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से सांसद अनुप्रिया पटेल ने मुलाकाल की. इस दौरान उन्होंने कहां कि पीड़िता परिजनों को न्याय जरूर मिलेगा.
सांसद ने कहा कि अगर पीड़िता परिवार चाहेगा, तो मामले की सीबीआई जांच के लिए सीएम योगी को पत्र लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार यहां से सांसद हूं. मामले में आरोपियों को बख्सा नहीं जाएगा. उन्हें कड़ी सजा मिलेगी. इसके पहले भरुहना स्थित सांसद जनसम्पर्क कार्यालय में जनता दरबार में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र पर अनियमितता बरती जा रही है, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत समस्या के समाधान के निर्देश दिए.