उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर को सांसद अनुप्रिया पटेल ने दी सौगात - mp anupriya patel

मिर्जापुर जिले में सांसद अनुप्रिया पटेल ने सांसद निधि से 9 स्थानों पर सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही शिवाजी स्टेडियम मंच निर्माण का भी शिलान्यास किया.

सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया परियोजना का लोकार्पण.
सांसद अनुप्रिया पटेल ने किया परियोजना का लोकार्पण.

By

Published : Dec 22, 2020, 10:43 PM IST

मिर्जापुर: जिले में सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को सांसद निधि के तहत नौ स्थानों पर सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया. साथ ही राजगढ़ ब्लाक के करौंदा गांव में शिवाजी स्टेडियम मंच निर्माण के लिए किया भूमि पूजन व शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि जिले का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है.

सांसद ने सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजना का जिले के सीखड़ ब्लाॅक के हांसीपुर शिवाजी नेशनल इंटर काॅलेज, जमालपुर के देवकली इंटर काॅलेज, जमालपुर के मनउर स्थित मुराहू इंटर काॅलेज, राजगढ़ के अहरौरा वनस्थली महाविद्यालय, सीखड़ के मंगरहा नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय महाविद्यालय, मझवां के नरायणपुर जमुआ सरदार पटेल इंटर काॅलेज, लालगंज के तिलांव जनता जनार्दन शिक्षा सदन इंटर काॅलेज, हलिया के बरौंधा राजकीय बालिका विद्यालय और छानबे के बाबा बेदौरानाथ धाम के पास मिनी पेयजल योजना का लोकार्पण किया है.

यह परियोजनाएं यूपी स्टेट एग्रो के द्वारा पूरी कराई गई हैं. साथ ही शिवाजी स्टेडियम में मंच निर्माण और सोलर हाई मास्ट के लिए भूमि पूजन किया. इसका निर्माण सांसद निधि से कराया जाएगा और इसकी लागत करीब 27 लाख रुपये आएगी. निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, आनंद सिंह, दुर्गेश पटेल, राजकुमार, शंकर सिंह चौहान, विजय शंकर केसरवानी आदि मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details