उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता बेटे की तलाश के लिए मां ने पुलिस से लगाई गुहार, तीन साल पहले हुई थी पिता की हत्या - मिर्जापुर के विजपुर बाजार से किशोर लापता

मिर्जापुर के विजयपुर बाजार से शुक्रवार को एक किशोर लापता हो गया. पीड़ित परिजनों ने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

लापता बेटे के तलाश के
लापता बेटे के तलाश के

By

Published : Aug 28, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 10:29 PM IST

मिर्जापुर:जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र (Vindhyachal police station area) के विजयपुर बाजार से शुक्रवार को दोपहर बाद घर से बाइक लेकर निकले किशोर का पता अभी तक नहीं चल पाने से परिजन परेशान हैं. हालांकि किशोर की बाइक मध्य प्रदेश के रीवां में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी मिली है. साथ ही परिजनों ने पुलिस से लापता बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है.

जानकारी देते हुए पीड़ित मां

किशोर की मां मंजू लता चौबे ने बताया कि बेटा विभू चौबे शुक्रवार को तीन बजे घर से स्कूल का प्रोजेक्ट बनाने के लिए 300 रुपये लेकर बाइक से निकला था. शाम को न आने पर जब तलाश शुरू की गई तो पहले विजयपुर बैंक के पास स्थित पेट्रोल पंप गए तो सीसीटीवी में देखा गया तो पता चला पेट्रोल लेने के बाद विभू लालगंज की ओर निकल गया है. शाम तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने विन्ध्याचल थाने में सूचना दी. पुलिस किशोर के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी गई. इस बीच बेटे की बाइक शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के रीवां में यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के एक मंदिर के पास सड़क के किनारे देखी गई. बेटा पूजा पाठ और धार्मिक कार्य में काफी रुचि रखता हैं.

यह भी पढ़ें-अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर में किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए अधिकारियों को निर्देश

पीड़िता ने बताया कि पिता संतोष चतुर्वेदी उर्फ गुड्डू की हत्या 29 मार्च 2019 को अकोढ़ी गांव के पास कर दी गई थी. सीबीआई की जांच की मांग कर रही हूं अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि कभी-कभी धमकियां मिलती थी कि बाप की तरह बेटों को भी ठिकाने लगाया जाएगा. इसी के चलते पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से बेटे की तलाश करने की गुहार लगाई है. साथ ही कहा कि वह हमेशा एक बाबा का नाम लेता था जबकि विंध्याचल थानाध्यक्ष विनीत राय (Vindhyachal Police Station Vineet Rai)ने बताया की तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. मामले में छानबीन की जा रही है. बाइक मिलने पर पुलिस टीम रीवां गई है. जल्द बच्चे को बरामद किया जाएगा.

Last Updated : Aug 28, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details