उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : जमीन विवाद में मां बेटे ने लगाई आग, हालत गंभीर - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मां बेटे ने जमीन विवाद में खुद को आग लगा ली, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया है.

जमीन विवाद में मां बेटे ने लगाई आग
जमीन विवाद में मां बेटे ने लगाई आग

By

Published : Jun 29, 2020, 8:17 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के चुनार थाना क्षेत्र के तम्मन पट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर मां बेटे ने खुद पर केरोसिन छिड़क कर आग लिया, जिससे मां और बेटा गंभीर रूप से झुलस गए. इलाज के लिए दोनों को सीएचसी चचेरी मोड़ चुनार भेजा गया. बुरी तरह से जल जाने के कारण डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसपी मौके पर पहुंच गए. नाराज ग्रामीणों ने घंटों सड़क को जाम रखा.


दरअसल चुनार थाना क्षेत्र के तम्मन पट्टी गांव में विपक्षियों के साथ जमीन विवाद में मां और बेटे का मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गांव की ही मीना देवी निषाद और जय कृष्ण सिंह के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पच्चीस दिनों पहले विवादित जमीन की पैमाइश भी हुई थी, जिस पर दोनों पक्ष संतुष्ट नहीं थे. लेकिन सोमवार को जय कृष्ण की तरफ से कुछ लोग विवादित जमीन पर नींव खोदने और सफाई करने का कार्य करने पहुंचे तो मीना देवी और उसके लड़के अंकित के साथ विपक्षी जय कृष्ण के बीच विवाद हुआ. इस पर मीना देवी और अंकित ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया. गंभीर रूप से झुलसे मां-बेटे को पहले चचेरी रोड स्थित स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला 50 प्रतिशत झुलसी है, वहीं युवक 30 प्रतिशत झुलसा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक विभाग के आलाधिकारी भी पहुंचकर घटना की पड़ताल की. मौके पर कमिश्नर प्रीति शुक्ला, आईजी पीयूष श्रीवास्तव ,डीएम सुशील कुमार पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ परिजनों से घटना को लेकर पूछताछ की.

इस घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि विपक्षी ने तेल छिड़क कर आग लगा दिया है. वहीं घटना के दौरान मां-बेटे का खुद को आग लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को रोकने का भी प्रयास वहां मौजूद लोगों द्वारा किया जा रहा है. उसके हाथ से माचिस छीनने की कोशिश करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details