उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा किसान हुए लाभान्वित

लघु किसानों के खाते में सरकार हर साल 2 हजार रुपये तीन किश्तों में भेजती है. मिर्जापुर जिले में अब तक कुल 3,08,864 किसानों को 247 करोड़ 68 लाख 50 हजार की मदद की जा चुकी है. वहीं योजना से वंचित रहे किसानों को भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है.

किसानों को मिला लाभ
किसानों को मिला लाभ

By

Published : Jun 27, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:लघु और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. इसके तहत अब तक मिर्जापुर में 3 लाख 8 हजार 864 किसानों को 247 करोड़ 68 लाख 50 हजार रुपये की मदद की गई है. किसानों को पांचवी किश्त का पैसा भेजा जा रहा है. सभी किसानों को लाभान्वित करने के लिए कृषि विभाग गांव-गांव जाकर अभियान चला रहा है.

तीन किश्त में आ रहे रुपये
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए देश भर में करोड़ों किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. किसानों को खाद बीज में सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खाते में हर साल 6,000 रुपये जमा करा रही है. यह पैसे तीन किश्तों में किसानों के खातों में डाले जा रहे हैं. मिर्जापुर जिले में किसानों की सहायता के लिए अब तक कुल 3,53,497 किसानों को चिह्नित किया गया, जिसमें से 3,08,864 किसानों को पैसा भेजा जा रहा है.

कृषि विभाग चला रहा अभियान
जनपद में अभी तक 3,08,864 किसानों को 247 करोड़ 68 लाख 50 हज़ार रुपये की मदद पहुंचाई जा चुकी है. 19,050 किसानों का पैसा विभिन्न कारणों से रुका है, वे किसान सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर कागजात संबंधी त्रुटि को सही करवा सकते हैं. उसके बाद उन्हें योजना का लाभ मिलने लगेगा. इसके अलावा भी लाभ से वंचित किसानों के लिए कृषि विभाग गांव-गांव अभियान चलाकर इनके डॉक्यूमेंट्स सही करवा रहा है. साथ ही जो किसान छूट गए हैं, उन्हें भी लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

सरकार भेज रही पांचवी किश्त
उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि जिन किसानों ने आवेदन किया है, लेकिन आधार, मोबाइल नंबर या बैंक खाता जैसे किसी वजह से पैसा आना रुका है तो वह ऑनलाइन सहज जन सेवा केंद्र से अपलोड करा कर लाभ पा सकते हैं. पहले से रजिस्ट्रेशन किए किसानों की पांचवी किश्त आ रही है. इस योजना से छोटे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है, वे अपने खाद बीज के लिए प्रयोग कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details