मिर्जापुर: जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग छात्रा के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. दरअसल पीड़ित छात्रा भाई के साथ पड़ोस में ट्यूशन पढ़ने जाती थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूरा मामला मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक गांव की 10 वर्षीया छात्रा अपने भाई के साथ कोचिंग पढ़ने जाती थी. बीते सात जून को शिक्षक छात्रा को कोचिंग पढ़ाने के बाद अपने घर के भीतर ईयरफोन लाने को भेजा. पीड़ित छात्रा जब ईयरफोन लेने घर के भीतर पहुंची तो पीछे से शिक्षक भी पहुंच गया. इसी दौरान शिक्षक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया.