मिर्जापुरः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत विंध्याचल पहुंचे. यहां उन्होंने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन कर पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद सरसंघचालक वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
मिर्जापुरः RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किए मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन - मिर्जापुर समाचार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में आरएसएस के स्थानीय स्वयंसेवक मौजूद रहे.
मोहन भागवत ने किए मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन
मिर्जापुर पहुंचे आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने विंध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन किया. उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय स्वयंसेवक भी मौजूद रहे. मंगलवार सुबह पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले देवरहवा बाबा आश्रम में हंस बाबा का दर्शन किया. आश्रम में ही विश्राम करने के बाद वह विंध्याचल दर्शन पूजन के लिए पहुंचे. विंध्याचल में दर्शन पूजन के बाद सरसंघचालक स्वयंसेवक सोहन के आवास पर पहुंचे. वहां स्वयंसेवकों से मिलने के बाद वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें- संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे गोरखपुर, 27 जनवरी तक इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल