उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में मोदी-योगी का काम बोलेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को मिर्जापुर में कहा कि देश व प्रदेश में मोदी-योगी का काम बोल रहा है. जिस तरह देश में हो रहे चुनावों में परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे हैं, उसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी मोदी-योगी का काम बोलेगा.

पंचायत चुनाव में मोदी योगी का काम बोलेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य
पंचायत चुनाव में मोदी योगी का काम बोलेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

By

Published : Mar 7, 2021, 9:51 PM IST

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को मिर्जापुर में कहा कि देश व प्रदेश में मोदी-योगी का काम बोल रहा है. जिस तरह देश में हो रहे चुनावों में परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आ रहे हैं, उसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी मोदी-योगी का काम बोलेगा. पंचायत चुनाव में भी बड़े पैमाने में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीतकर आएंगे. वह जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में शामिल होने आए थे.

पंचायत चुनाव में मोदी योगी का काम बोलेगा : स्वामी प्रसाद मौर्य

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक के छात्र का कमरे में मिला शव, आत्महत्या की आशंका

प्रदेश में चलाया जा रहा चौमुखी विकास का अभियान
उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को मिर्जापुर के विंध्यवासिनी महाविद्यालय भरूहना में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे. उनके साथ सूबे के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो भी चुनाव के परिणाम प्रदेश में आ रहे हैं, सभी भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहे हैं. पंचायत चुनाव में भी बड़े पैमाने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जीतकर आएंगे क्योंकि मोदी और योगी का काम बोलता है. कहा, प्रदेश में चौमुखी विकास का अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. इसलिए पंचायत चुनाव में भी मोदी योगी का काम बोलेगा.

यह भी पढ़ें :मिर्जापुर: दुकान में घुसी तेज रफ्तार पिकअप वैन, दुकानदार समेत 6 लोग घायल

देश के किसान मोदी के साथ
आंदोलनरत किसानों को लेकर पंचायत चुनाव पर कितना असर होगा, इस पर उन्होंने कहा कि किसान भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है. किसानों के हित में अभी तक जो भी ऐतिहासिक फैसले हुए हैं, वह मोदी सरकार ने ही किए हैं. फसल बीमा, उर्वरक, नीम कोटेड यूरिया, ऋण माफी जैसे अनेकों काम किए गए. इसलिए देश के सभी किसान आज मोदी के साथ खड़े हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details